Hot Posts

6/recent/ticker-posts

लोहर्सी। ग्राम पंचायत लोहर्सी में शारदीय नवरात्रि की शुरुआत श्रद्धा और भक्ति के रंग में रंगी नजर आई। भक्तों ने गांव के विभिन्न मंदिरों में ज्योत जलाकर मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की


 मस्तूरी बिलासपुर छत्तीसगढ़ 

लोहर्सी। ग्राम पंचायत लोहर्सी में शारदीय नवरात्रि की शुरुआत श्रद्धा और भक्ति के रंग में रंगी नजर आई। भक्तों ने गांव के विभिन्न मंदिरों में ज्योत जलाकर मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की।


मां चंडी देवी मंदिर में 376 तेल ज्योतें जलाई गईं और 10 जवारे बोए गए। मां मौली डाई मंदिर में 86 ज्योतें और 1 जवारा बोया गया। शिव–राधा कृष्ण मंदिर एवं मनका देवी मंदिर में 113 ज्योतें और 9 घी ज्योतें जलाए गए हैं और हर रोज भव्य आरती की जाती है 




पूरे गांव में भक्ति और उल्लास का माहौल रहा। मंदिरों को फूलों, झालरों और रोशनियों से सजाया गया। सुबह से ही महिला मंडल और युवा टोली ने भजन, कीर्तन और दुर्गा सप्तशती पाठ कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।


मां चंडी देवी मंदिर के पुजारी लक्ष्मण बैगा ने बताया कि वे 25-26 वर्षों से यहां मां चंडी की पूजा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि “चैत्र नवरात्रि की तुलना में शारदीय नवरात्र में यहां अधिक ज्योतें जलाई जाती हैं।”


मां मौली डाई मंदिर के पुजारी संतोष बैगा ने बताया कि “गांव के भीतर स्थित होने के कारण प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु यहां माथा टेकने आते हैं।”


शिव–राधा कृष्ण मंदिर के पुजारी शीतल तिवारी ने कहा कि “हर साल की तरह मां मनका दाई मंदिर में भी भक्तों की भीड़ रही। इस वर्ष मंदिर प्रांगण में विशेष रूप से डांडिया नृत्य का आयोजन रखा गया, जो तीन दिनों तक चला।”


इस बार श्रद्धालुओं ने आस्था की ज्योत में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। गांव में मां दुर्गा की प्रतिमा भी इस वर्ष 13 स्थानों पर स्थापित की गई है।

Post a Comment

0 Comments