Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पचपेड़ी में केंद्रीय जिला सहकारी बैंक खोलने की मांग तेज



मस्तूरी 

विकासखण्ड मस्तूरी अंतर्गत ग्राम पंचायत पचपेड़ी में केंद्रीय जिला सहकारी बैंक की शाखा खोलने की मांग को लेकर व्यापारी संघ पचपेड़ी ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री रजनीश सिंह को ज्ञापन सौंपा है।

व्यापारी संघ पचपेड़ी के अध्यक्ष श्री सुरेश कुमार खटकर, रंजीत सिंह मंडल अध्यक्ष मल्हार , लोकनाथ बंजारे मंडल उपाध्यक्ष मल्हार , रमेश सूर्यकांत, राजेश गुप्ता, शत्रुहन जायसवाल सहित पदाधिकारियों ने बताया कि


 ग्राम पंचायत पचपेड़ी मुख्य मार्ग पर स्थित है तथा वर्तमान में तहसील व थाना का दर्जा प्राप्त कर चुका है। इस क्षेत्र के 5 किलोमीटर के दायरे में 4 सेवा सहकारी समितियां संचालित हैं, जिनसे कुल 4856 किसान जुड़े हुए हैं।

इन सेवा सहकारी समितियों में अंतर्गत (1780 किसान), ओखर (1085 किसान), जैतपुरी (894 किसान) एवं मानिकचौरी (1097 किसान) शामिल हैं। इनके अंतर्गत पचपेड़ी सहित आसपास की 23 ग्राम पंचायतों के किसान आते हैं। वर्तमान में किसानों को बैंक से संबंधित कार्यों के लिए 12 से 15 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है, साथ ही भुगतान एवं निकासी में 15 से 20 दिनों तक का समय लग जाता है, जिससे किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

व्यापारी संघ ने बताया कि पचपेड़ी क्षेत्र कृषि प्रधान है और बैंक शाखा खुलने से किसानों को समय पर ऋण, भुगतान एवं अन्य बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इससे क्षेत्र के आर्थिक विकास को भी गति मिलेगी।

व्यापारी संघ पचपेड़ी ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष से ग्राम पंचायत पचपेड़ी में शीघ्र केंद्रीय जिला सहकारी बैंक की शाखा खोलने की स्वीकृति प्रदान करने की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments