पचपेड़ी क्षेत्र के ग्राम पंचायत चिल्हाटी में केवट निषाद समाज के समुदायिक भवन निर्माण के लिए विधायक दिलीप लहरिया ने 10 लाख रुपए का घोषणा कर भूमि पूजन किया गया और वहीं पर सरिता नरेन्द्र नायक जनपद सभापति ने समुदायिक भवन के पास शौचालय निर्माण कराने की घोषणा किया गया प्रथम सुरवात में बिलासा केवटीनदाई के छाय चित्र पर माल्यार्पण कर पूजन किया गया केवट निषाद समाज द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कर्मा ददरिया, पंथी, सुवा , नित्य कर ग्राम वासियों का मन मोहा छ, ग, केवट निषाद समाज के मुख्य अतिथि रुप में दिलीप लहरिया विधायक , विशिष्ट अतिथि नरेन्द्र नायक भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष एवं सभापति, विनोद पैकरा सरपंच प्रतिनिधि चिल्हाटी बृजलाल यादव उपसरपंच, डा, विजय अवध्या , नंद किशोर, लहरी ताराचंद वर्मा कांग्रेस जोन प्रभारी , धनेश बांधे परमानंद नायक निहाली केवट ,विनय केवट,एवं केवट निषाद समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे


0 Comments