● पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चोरी करने वाले 02 अलग-अलग गिरोह के एक विधि से संघर्षरत बालक सहित 04 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
● पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपियों से ₹10,80,000 कीमती चोरी का कुल 17 मोटरसाइकिल किया गया बरामद
● आरोपियों द्वारा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा, जिला रायपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को दिया गया अंजाम
● आरोपियों द्वारा चोरी के मोटरसाइकिल का नंबर प्लेट बदलकर, इंजन एवं चेचिस नंबर मिटककर उसे कर दिया जाता था विक्रय
● मोटरसाइकिल की पहचान छुपाने के लिए आरोपियों द्वारा वाइजर, मडगार्ड बदलकर गाड़ियों में रेडियम से लिखवा दिया जाता था नया नाम
● आरोपियों के विरुद्ध पूर्व में भी मोटरसाइकिल चोरी के अपराध है पंजीबध्द, जिनका पूर्व रिकॉर्ड खंगालकर की जा रही है अग्रिम कार्रवाई
● चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने वाले लोगों के संबंध में भी जानकारी जुटाकर की जा रही है कार्यवाही की तैयारी
आरोपियों के नाम
1. टिकेश्वर उर्फ राजा यादव उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम हिरमी थाना सुहेला
2. योगेश यादव उर्फ सर्किट उम्र 18 साल निवासी कुम्हार पारा रामसागर वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर
3. भानु वर्मा उम्र 19 साल निवासी ग्राम अर्जुनी थाना भाटापारा ग्रामीण
4. विधि से संघर्षरत 01 बालक


0 Comments